enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: दस बार बनती और बिगडती एक दिन में सरकार

सीधी: दस बार बनती और बिगडती एक दिन में सरकार

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले में मतदान संपन्न होने के बाद अब कयासों का बाजार गर्म है,एक ओर जहां विभिन्न दलों के उम्मीदवारों की दिलो की धड़कने तेज हो गयी है वही आम लोगो व विभिन्न दलो से जुड़े लोगो के कयासों का माहौल देखते ही बनता है शहर में जगह जगह इकट्ठे लोगो के बीच दिन में कई बार सरकार बन रही व गिर रही है |

बतादे की 28 नवम्बर को संपन्न हुए मध्य प्रदेश के चुनाव के बाद मतगडना अब 11दिसम्बर को होनी है लेकिन लोग अपने कयासों के घोड़े दिनरात दौड़ा रहे है, लोग अपने अपने आकलन को सही बताने के लिए तर्क पे तर्क दे रहे है और अपने अपने समीकरण की गोटिया बैठा रहे है बावजूद इसके के उनका वास्तविकता से कोई लेनदेन नही है फिर भी आपस में बात बहस का सिलसिला निरंतर जारी है, अबतो आलम यह है की इन बातूनी तोतो के बीच प्रत्याशी दिन में कई कई बार हार व जीत रहे है, यहां तक की सरकारे भी इन्ही के मुखार्बिन्दो से बन रही है व मंत्रालय भी बाटे जा रहे है|खैर अब बाकी बचे दस दिनों तक यह क्रम जारी रहेगा पर किसका आकलन सही है, या किसकी सरकार बची रहती है यह तो आने वाली 11 तारीख ही बतायेगी |

Share:

Leave a Comment