enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर:सीधी की बोटिंग कल्कुलेशन में सुधार, 28 लोगों की टीम की करामात , 69.07 प्रतिशत हुआ मतदान ....

बड़ी खबर:सीधी की बोटिंग कल्कुलेशन में सुधार, 28 लोगों की टीम की करामात , 69.07 प्रतिशत हुआ मतदान ....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में कल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। चुनाव के इस महापर्व पर महिला व पुरुष मतदाताओं ने अपने सारे कामकाज छोड़कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश के साथ साथ सीधी जिले में भी मतदाताओं में मतदान का खासा उल्लास देखा गया गया।
यहां तक की सुबह 11:00 बजे तक सबसे अधिक मतदान प्रतिशत मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दिखा। जिले में आज सुबह से ही लोग लंबी लंबी कतारें लगाकर मतदान किए वहीं जिले के एसपी व कलेक्टर भी लोगों के साथ कतार में लगकर अपना अपना मत डाला।

कुछ छुटपुट घटनाओं व ईवीएम में आई खराबी को छोड़ दिया जाए तो जिले की चारों विधानसभा सीटों में शांति पूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ।

आइए एक नजर डालते हैं सीधी जिले की चारों विधानसभा सीट सीधी, चुरहट, धौहनी व सिहावल में कितना मतदान प्रतिशत रहा --

1. जिले की सीधी विधानसभा सीट मे यहां मतदान प्रतिशत 67.81 रहा। सीधी विधानसभा क्षेत्र में कुल 223754 मतदाता हैं जिनमें से आज 151737 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

2. जिले की सिहावल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 66.03 रहा। सिहावल विधानसभा क्षेत्र में कुल 224976 मतदाता हैं जिनमें से आज 148559 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

3.जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट है चुरहट इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 68.83 रहा। चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कुल 228035 मतदाता हैं जिनमें से आज 156951 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

4. सीधी जिले की एकमात्र आरक्षित सीट विधानसभा सीट धौहनी. आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र धौहनी में जहां मतदान के समय सुबह 11:00 बजे तक 35% से अधिक मतदान किया जा चुका था वही अंत में जाते जिले की चारों विधानसभा सीटों में सर्वाधिक मतदान धौहनी विधानसभा सीट में देखने को मिला यहां का मतदान प्रतिशत 73.74 रहा। विधानसभा क्षेत्र धौहनी में कुल 218349 मतदाता हैं जिनमें से 161019 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस तरह से अगर सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर देखा जाए तो जिले में कुल 69.07% मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों में कुल 895114 मतदाता है जिनमें से पुरुष मतदाता 470059 व महिला मतदाता 425055 हैं।जिले में कल 618266 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें से 313125 पुरुष मतदाता व 305141 महिला मतदाताओं ने मतदान किए।

आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में 28 लोगों की टीम गठित की है मतदान प्रतिशत के गणना करने के लेकिन कल से लगातार त्रुटिपूर्ण जानकारियां मीडिया के सामने पेश की जा रही थी। बरहहाल अब यह स्पष्ट हो गया है कि जिले की 4 विधानसभा सीटों में किस विधानसभा में कितना मतदान हुआ।

जिले की चारों विधानसभा सीटों के कुल 64 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। किसकी होगी हार किसकी होगी जीत इसका निर्णय 11 दिसंबर को मतगणना के बाद ही तय हो सकेगा।


Share:

Leave a Comment