सीधी(ईन्यूज एमपी) निर्वाचन 2018 के लिए जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में 28 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1204 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 76-चुरहट में 312 मतदान केन्द्र, 77-सीधी में 292 मतदान केन्द्र, 78-सिहावल में 304 मतदान केन्द्र तथा 82-धौहनी में 296 मतदान केन्द्र में मतदाता मतदान करेंगें। इनमें से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 78-सिहावल के 93 और 82-धौहनी के 78 मतदान केन्द्र सिंगरौली जिले में स्थित हैं। 895114 मतदाता करेंगे मतदान कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि जिले के चारो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 895114 मतदाता विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदान करेंगें। चारों विधानसभा क्षेत्रों में 470059 पुरूष मतदाता, 425045 महिला मतदाता एवं 10 अन्य मतदाता दर्ज हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 76-चुरहट में पुरूष 120918, महिला 107114, अन्य 03 कुल 228035 मतदाता, 77-सीधी में पुरूष 117365, महिला 106388, अन्य 01 कुल 223754, 78-सिहावल में पुरूष 118371, महिला 106601, अन्य 04 कुल 224976 एवं 82-धौहनी में पुरूष 113405, महिला 104942 अन्य 02, कुल 218349 मतदाता दर्ज है। श्री कुमार ने बताया कि मतदान की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।