enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 28 नवम्बर को जिले के 895114 मतदाता करेंगे मतदान .....

28 नवम्बर को जिले के 895114 मतदाता करेंगे मतदान .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 28 नवम्बर को जिले के चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया जायेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मतदान दल दिनांक 27 नवम्बर को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुॅच जायेगी। कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त बातें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में कहीं।

श्री कुमार ने बताया कि चारो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 895114 मतदाता (470059 पुरूष मतदाता, 425045 महिला मतदाता एवं 10 अन्य मतदाता) निर्धारित 1204 मतदान केन्द्रो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेें। इस बार जिले में प्रत्येक विधानसभा में 02 के मान से कुल 8 पिंक बूथ बनाये गये हैं जिसमें मतदान दल में तथा मतदान केन्द्र की सुरक्षा में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही जिले में 8 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये हैं। दिव्यांगजनों, 80 वर्ष से अधिक के वृद्ध जन तथा गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाताओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर मतांकन की सुविधा रहेगी। दिव्यांग जनों के लिए मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों में रहेगी विशेष निगरानी
जिले में कुल 247 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है जिनमें केन्द्रीय पुलिस बल, वेब कास्टिंग, सी.सी.टी.व्ही. तथा माइक्रो आव्जर्वर के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जायेगी। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर प्रचार करना अपराध है। ऐसे व्यक्ति को पुलिस द्वारा वारन्ट के बिना गिरफ्तार किया जा सकता है और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 130 के अधीन अभियोजित किया जा सकेगा। चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को मतदान केन्द्र के पास किन्तु मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर चुनाव बूथ बनाने की अनुमति है लेकिन वे स्थानीय निकायों सें अनुमति प्राप्त कर बूथ स्थापित कर सकेंगें।
निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। श्री नायक ने बताया कि जिले में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एस.ए.एफ. तथा जिले के बाहर से आये पुलिस बल को मिलाकर लगभग 3500 सुरक्षाकर्मियों को निर्वाचन कार्य में सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके साथ ही जिले के 97 सेक्टरों में 180 सेक्टर पुलिस की तैनाती रहेगी जो निरंतर संबंधित सेक्टर में भ्रमण कर शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करायेगें।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि निर्वाचन के दिन अंतराज्र्यीय तथा अंतर्जिले नाकों को सील कर दिया जायेगा तथा वहां से आवागमन में कड़ी निगरानी रखी जायेगी। दिनांक 27 नवम्बर की सायं से मतदान दिवस को पूरे दिन बड़े वाहनों के परिवहन पर पूर्णतः रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि अपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसके साथ ही जिले के सभी होटल लाज विश्राम गृह आदि की सघन तलाशी की कार्यवाही की जा रही है।
मतदान केन्द्रों में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। मतदान केन्द्र में संबंधित केन्द्र के मतदाता, मतदान अधिकारी, निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी, उसका निर्वाचन अभिकर्ता और मतदान अभिकर्ता में से कोई एक, आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति अर्थात वे व्यक्ति जिन्हे निर्वाचन आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं, ड्यूटी पर लोकसेवक, मतदाता के साथ गोद में बच्चा, ऐसे नेत्रहीन या अशक्त मतदाता जो सहायता के बिना न तो चल सकता हो और न ही वोट डाल सकता हो के सहयोगी, बी.एल.ओ. या ऐसे लोग जोे मतदान के दौरान समय≤ पर मतदाताओं की पहचान करने या मतदान दल की सहायता के लिए अधिकृत किये जायेगें। मतदान केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कार्डलेश फोन, वायरलेश सेट आदि नहीं ले जा सकेगा।
श्री नायक ने कहा कि निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी नागरिक उक्त के संबंध में टोल फ्री नम्बर 1950 तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 07822-251790 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने अपील की है कि सभी मतदाता अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार