सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले की चुरहट विधानसभा के पूलिंग झूमर व पंचायत भवन को परिवर्तित किये जाने के बाद सभी मतदाताओ द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है | बतादे की चुरहट के मतदान केंद्र झूमर व पंचायत भवन को झूमर के अंतिम सीमा मे स्थिति मतदान केंद्र मे स्थानांतरित करने से सलैहा पंचायत के मतदान केंद्र झूमर व मतदान केंद्र पंचायत भवन के समस्त मतदाताओ ने जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि मतदान केंद्र को ऐसी जगह स्थानातरित कर दिया गया है , जिसके बाद मतदाताओ को मतदान के लिए करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर पहाडी चढ़कर जाना पड़ेगा जबकी इन मतदान केंद्रो मे अधिकतर मतदाता बुजुर्ग है जो परिवर्तित मतदान केंद्र. मे जाने.मे संक्षम नही है,वही ग्रामीणों की माने तो लम्बे समय से गायघाट मे ही मतदान केंद्र था जिसे बीएलओ की गलती से झूमर मे स्थानांतरित कर दिया गया है,वही गायघाट मे दूसरी बिल्डिंग उपलब्ध है जिसे मतदान केंद्र बनाया जा सकता है,फिर भी प्रशासन द्वारा मतदान को सुगम बनाने के बजाय कठिन बनाते हुए अन्य स्थान पर स्थानातरित कर दिया गया है जिसका हम विरोध करते है, और इसी लिए समस्त ग्रामवासी मतदाता चुनाव का बहिस्कार करते है|