enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पुलिस, होमगार्ड एवं एस.पी.ओ. ने किया मतदान ....

पुलिस, होमगार्ड एवं एस.पी.ओ. ने किया मतदान ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस, होमगार्ड एवं एस.पी.ओ. को डाक मतपत्र का वितरण आज दिनांक 22.11.2018 को प्रातः 10 बजे से पुलिस लाईन सीधी में किया गया। सुरक्षा दल के सदस्यों ने अपना डाक मतपत्र प्राप्त कर सुविधा केन्द्र में अपना मतदान किया। उन्होंने ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी इस सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि इस बार उन्होंने सहज ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन अभी तक नहीं भरा था उनके आवेदन प्रारूप 12 में प्राप्त कर डाक मतपत्र प्रदान किए गए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सुविधा केन्द्र का निरीक्षण अवलोकन किये। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि जो सुरक्षा कर्मी उपस्थित नही हुए हैं उनके डाक मतपत्र उनके पते पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
कोई भी शासकीय सेवक मताधिकार से नहीं रहेगा वंचित-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मतदान दल में लगे शासकीय सेवक मताधिकार से वंचित न रहें इसके लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। उन्होने बताया कि शासकीय सेवकों के डाक मतपत्र अवैध घोषित न हों इसके लिए तिथि निर्धारित कर सुविधा केन्द्र पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग सहज ढंग से कर सकें। मतदान कार्य में लगे जिन शासकीय सेवकों ने अभी तक डाक मतपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है वे दो दिवस के अंदर चुनाव ड्यूटी आदेश के साथ अपना आवेदन प्रारूप 12 में नोडल अधिकारी ए.के. झा डिप्टी कलेक्टर अथवा संबंधित रिटर्निंग आफीसर के पास जमा करा दें। आवेदन में निर्वाचक नामांवली के भाग संख्या एवं क्रम संख्या को अनिवार्य रूप से भरें।
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदान दल में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों डाक मतपत्र के वितरण एवं सुविधा केन्द्र पर मतदान के लिए दिनांक 23.11.2018 को समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र-2 सीधी नियत किया गया है। यहाँ आकर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। मतदान दल में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र प्राप्त करने एवं मतदान के लिए अपना चुनाव ड्यूटी आदेश एवं परिचय पत्र की फोटो कापी अनिवार्य रूप से लाना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment