सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एन.जी. हीरा (आई.ए.एस) ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय सीधी में बनाए गए मीडिया सेल एवं एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर पेडन्यूज, विज्ञापन एवं समाचारों पर रखी जा रही सतत निगरानी का अवलोकन किया तथा दल के सदस्यों से चर्चा कर जानकारी ली। जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि एमसीएमसी द्वारा मीडिया सेल के माध्यम से समाचार पत्रों एवं चैनलों में प्रकाशित विज्ञापन, समाचार एवं पेड न्यूज पर बारीकी से 24 घण्टे नजर रखी जा रही है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन कर पेडन्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। मीडिया सेल में केबल चैनलों से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को रिकॉर्ड करने के लिये टीव्ही ट्यूनर युक्त कम्प्यूटर के माध्यम से तीन पालियों में पृथक-पृथक अधिकारी व कर्मचारी 24 घण्टे रिकॉर्डिंग का कार्य कर रहे हैं। रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का एमसीएमसी कमेटी द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाली चुनाव से संबंधित पेडन्यूज सहित अन्य चुनावी खबरों व विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सीधी के.पी. पाण्डेय, लायजनिंग अधिकारी डॉ. डी.एस. बाघेल, मीडिया सेल के सदस्य डॉ. अरूणा सिंह, डॉ. अल्का सिंह, डॉ. पुष्पा सिंह चौहान एवं सरला पाण्डेय उपस्थित रहे।