enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज चुरहट दौरा, संगठन में मतभेद,कार्यकर्ताओं में असंतोष, सुरक्षा होगी बड़ी चुनौती

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज चुरहट दौरा, संगठन में मतभेद,कार्यकर्ताओं में असंतोष, सुरक्षा होगी बड़ी चुनौती

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - 28 नवंबर को एक चरण में मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 नवंबर से राज्य के दौरे पर है। इसी कड़ी में आज उनका दौरा चुरहट विधानसभा सीट पर है। सुरक्षा को लेकर यहां कड़े इंतजामात है। मंच को जनता से काफी दूरी पर रखा गया है। मंच और डी की दूरी भी काफी ज्यादा बनाई गई है।
अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सजग है ताकि यहां कोई फिर से विगत दो माह पहले जैसी स्थिति ना निर्मित हो।
आपको बता दें कि विगत दो माह पहले जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीधी में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का चुरहट दौरा है और यह वही जगह है जहां पास सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इनके रथ पर पत्थरबाजी की गई थी।
इसी घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सजग है। एक बात और है कि जिले में अमित शाह का दौरा है लेकिन पार्टी व संगठन के बीच में अंदर ही अंदर काफी ज्यादा मतभेद देखे जा रहे हैं वहीं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में फुट व असंतोष के स्वर जमकर देखने को मिल रहा है।

चुरहट अपने आप में एक महत्वपूर्ण सीट है क्योंकि यह हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां से कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह" राहुल" लगातार दो दशकों सीट पर बने हुए हैं। परंपरागत सीट होने की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां गढ़ फतह करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन कहीं ना कहीं यहां बीजेपी के लिए पत्थर में दूब उगने के सामान दिखाई देता है।





Share:

Leave a Comment