enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कल बहरी आयेंगे अखिलेश; सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नन्द के पक्ष में करेंगे सभा.............

कल बहरी आयेंगे अखिलेश; सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नन्द के पक्ष में करेंगे सभा.............

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे जिले में राजनैतिक दिग्गजों की हलचल तेज हो चुकी है | मतदाताओं को लुभाने व अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के इरादे से देश के जाने माने दिग्गज नेता जिले के दौरे पर हैं| आज दोपहर सीधी जिले के चुरहट में जहाँ अमित शाह नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे वहीं कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहरी में आम सभा को संवोधित करेंगे|

अखिलेश यादव कल बहरी में पुनीत सिंह चंदेल के निजी भूमि पर दोपहर 12 बजे सिहावल से सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नन्द के पक्ष में सभा को संवोधित करेंगे|

Share:

Leave a Comment

समान समाचार