enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में आठ लाख से अधिक मतदाता सात सेकंड में तंय करेंगें ....आपका ...

सीधी जिले में आठ लाख से अधिक मतदाता सात सेकंड में तंय करेंगें ....आपका ...

सीधी(सचीन्द्र मिश्र) - सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों में मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2018 के लिए सीधी जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन सक्रिय है। जिले में मतदान के लिए 1,204 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।
आइए एक नजर डालते हैं जिले की चारों विधानसभा सीट सीधी, सिहावल, चुरहट व धौहनी पर।

सबसे पहले चलते हैं सीधी विधानसभा क्षेत्र 77 -
सीधी विधानसभा में कुल 292 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जहां कुल 2 लाख 23 हजार 669 मतदाता है जिनमें से पुरुष मतदाता 1 लाख 17 हजार 170 वहीं महिलाएं 1 लाख 6 हजार 98 व अन्य की श्रेणी में 1 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सीधी जिले में सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाने वाली विधानसभा सीट चुरहट(76) कि यदि बात करें तो यहां कुल 312 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 2 लाख 27 हजार 155 मतदाताओं में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 524 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 6 हजार 628 है व अन्य की संख्या 3 है।

सीधी जिले में एक आरक्षित सीट है धौहनी(82)। धौहनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 17 हजार 877 मतदाता है। पुरुष मतदाताओं की एक बात करें तो यहां पास पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 13 हजार 163 है वहीं महिलाओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 712 है और दो अन्य वर्ग के मतदाता हैं।

और अंत में चलते हैं सिहावल विधानसभा (78) की ओर- सिहावल विधानसभा सीट में कुल वोटर 2 लाख 24 हजार 795 है। यदि पुरुष मतदाताओं की संख्या पर बात करें तो यहां के पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार 293 वहीं महिला मतदाता एक लाख6 हजार 499 हैं। सिहावल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 304 है।

तो इस तरह सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों में 8 लाख 93 हजार 96 मतदाता है जो आगामी 28 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में विधान सभा चुनाव 2018 को लेकर तैयारी जोरों पर है जहाँ जिले में 1204 मतदान केंद्रों में वी वी पैड मशीनों का उपयोग होगा जिसकी जांच कर ली गई है। यह वही मशीन है जो मतदान करने वाले मतदाता को 7 सेकंग के भीतर कंडीडेट के नाम की पुष्टि करेगा ।

Share:

Leave a Comment