enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, चुनाव के संवंध में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश........

सीधी: नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, चुनाव के संवंध में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए दिए गए दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि मतदान दलों को समस्त सामग्री के वितरण एवं उसके संग्रहण के लिए समुचित प्लान तैयार कर उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान अनिवार्य रूप से बताना सुनिश्चित करें। ऐसे शासकीय सेवक जो डाक मतपत्र के लिए आवेदन नहीं कर पाये हैं उनके आवेदन आदेश की छायाप्रति के साथ प्राप्त करने तथा उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

श्री कुमार ने शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण के दौरान ही सुविधा केन्द्र स्थापित कर पोस्टल बैलट प्रदान कर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कोई भी शासकीय सेवक मतदान कार्य में सम्मिलित होने के कारण अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए।

कलेक्टर श्री कुमार ने मतदान के दिन मतदान दल के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उनके ठहरने, पेयजल, शौचालय की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उनके भोजन की व्यवस्था स्वसहायता समूहों के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री कुमार ने मतदान दिवस के लिए कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मतदान दलों के आने जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

श्री कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी इसलिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment