enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: विशेष पुलिस अधिकारी बन पूर्व सैनिक भी देंगे लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति, ट्रेनिंग ख़त्म......

सीधी: विशेष पुलिस अधिकारी बन पूर्व सैनिक भी देंगे लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति, ट्रेनिंग ख़त्म......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- चुनाव में भारी बल की आवश्यकता के चलते विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती का क्रम जारी है। पुलिस रेगुलेशन के अनुसार विशेष परिस्थितियों में जब पुलिस बल की भारी आवश्यकता होती है तो मजिस्ट्रेट को अस्थाई रुप से विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने की शक्ति प्राप्त होती है। विशेष रूप से चुनाव मैं जहां देश के विभिन्न प्रांतों से भी बल की आवश्यकता होती है वही भूतपूर्व सैनिकों कोटवारों व अन्य सामाजिक जिम्मेदार व्यक्तियों में से अस्थाई रूप से पुलिस अधिकारी के रूप में आवश्यक संख्या में लोगों को नियुक्त किया जाता है।

इस कड़ी में भारत मां की रखवाली करने वाले सीमा के जवानों को सेवानिवृत्त के बाद भी एक बार फिर से लोकतांत्रिक राष्ट्र के सबसे बड़े त्यौहार चुनाव में शामिल होने का मौका दिया जाता है।

आज इसी क्रम में पुलिस लाइन सीधी के परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में 62 भूतपूर्व सैनिकों को चुनावी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में जहां रक्षित निरीक्षक लवली सोनी ने चुनाव की संवेदनशीलता पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया वही सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय ने सभी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत जानकारी दी व मतदान केंद्र के बाहर भीतर क्या करें क्या ना करें के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षु उप निरीक्षक मोनिका पांडेय एवं उर्मिला अहिरवार ने महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों के साथ शालीन व शिष्टता पूर्वक व्यवहार करने की सीख दी। इस प्रशिक्षण के दौरान 12 पटवारियों सहित पुलिस लाइन के नव आरक्षक भी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment