enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: डाक मतपत्रों के प्रमाणीकरण के लिये अधिकारियों की लगी ड्यूटी..........

सीधी: डाक मतपत्रों के प्रमाणीकरण के लिये अधिकारियों की लगी ड्यूटी..........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन ने आदेश जारी कर विधानसभा निर्वाचन 2018 में डाक मतपत्रों के प्रमाणीकरण के लिए राजपत्रित अधिकारियांे की ड्यूटी लगायी है।

विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट में एस.के. गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाई. स्कूल कोल्हूडीह एवं पुण्डरीक सिंह व्याख्याता शा.उ.मा.वि. कन्या सीधी, विधानसभा क्षेत्र 77-सीधी में जे.पी. मिश्रा प्राचार्य शा.हाई स्कूल कोतरकला एवं प्रशांतमणि त्रिपाठी व्याख्याता शा.उ.मा.वि. क्रमांक-2 सीधी, विधानसभा क्षेत्र 78-सिहावल में अनिल मिश्र प्राचार्य शा. हाई स्कूल जोगीपुर एवंएस.डी. द्विवेदी व्याख्याता शा.उ.मा.वि. क्रमांक-2 सीधी तथा विधानसभा क्षेत्र 82-धौहनी में एल.बी. सिंह प्राचार्य शा.उ.मा.वि. बंजारी एवं अरविन्द खरे व्याख्याता शा.उ.मा.वि.चैफाल की ड्यूटी लगाई गई है। श्री वर्मन ने बताया कि उक्त अधिकारी ई.टी.वी.पी.एस. ए.के. झा संयुक्त कलेक्टर सीधी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्य करेगें।

निर्वाचन कार्य में लगे शासकीय सेवक एवं सुरक्षाकर्मी डाक मतपत्रों के माध्यम से करेंगें मतदान-
श्री वर्मन ने बताया कि सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्रों की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। मतदान कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों से प्रारूप 12 में डाक मतपत्रों के लिए आवेदन प्रशिक्षण के दौरान लिये गये हैं तथा उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर को प्रेषित किया गया है। डाक मतपत्र प्राप्त होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित किये गये सुविधा केन्द्र में मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी जहाॅ वे निर्धारित प्रारूप 13 क में घोषणा प्रस्तुत करेंगे जिसका सत्यापन उक्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। जिससे उनके मतों की वैधता निर्धारित की सकेगी।

Share:

Leave a Comment