सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेवा मतदाताओं का शत्-प्रतिशत आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। जिले में कुल 1 हजार 181 सेवा निर्वाचक दर्ज है। विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 515, सीधी में 308, सिहावल में 272 एवं धौहनी में 86 सेवा निर्वाचक दर्ज है। सभी 1 हजार 181 सेवा निर्वाचको को इलेक्ट्राॅनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्राॅनिकली पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं। सेवा निर्वाचको द्वारा पोस्टल बैलेट रिकार्ड आॅफिस/ यूनिटआॅफिस/ कमान्डेन्ट के माध्यम से उपलब्ध होंगे। उनके जारी किये गये गोपनीय पासवर्ड/पिन के माध्यम से ई-बैलेट को डाउनलोड कर, अपना मत अंकित कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को भेजेंगे। स्पीड पोस्ट की सुविधा सेवा निर्वाचको के लिये निशुल्क है।