सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं स्वीप नोडल अधिकारी अवि प्रसाद ने बताया कि स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम हाट बाजार में उपस्थित जन समुदाय के समक्ष सम्पन्न किया जावेगा, ताकि स्वीप प्लान अभियान की जानकारी एक ही स्थान पर बड़ी संख्या मे उपस्थित जन समुदाय को मिल सके एवं लोग स्वीप प्लान से जागृत एवं प्रेरित होकर स्वयं तो मतदान करें एवं अन्य लोगो को भी मतदान के लिये प्रेरित कर सकें। इस कार्य को और अधिक प्रभावी व सफल बनाने में महिला बाल विकास की संबंधित क्षेत्र की सुपरवाईजर, आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक कार्यक्रम सम्पन्न कराने में सहयोगी के रूप मे अपनी भूमिका निभाऐगें। श्री प्रसाद ने बताया है जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत चैफाल मंे 16 नवम्बर को, चुनियाडाडी भगोहर मंे 17 नवम्बर को, कोचिला में 18 नवम्बर को, करही माटा में 19 नवम्बर को एवं जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत नारो में 19 नवम्बर को हाट बाजार मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें।