सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-विधानसभा चुनाव में सीधी जिले की दोे विधानसभा क्षेत्रों 78-सिहावल एवं 82-धौहनी में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम (बीयू तथा सीयू) एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनांे का आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी नवीन राज सिंह (आई.ए.एस), विधानसभा क्षेत्र सिहावल रूपेश कुमार (आई.ए.एस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, रिटर्निंग आफीसर सिहावल आर के सिन्हा, धौहनी ए के सिंह तथा दोनो विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलो के सदस्यों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी धीरेन्द्र राजपूत द्वारा किया गया। द्वितीय रेण्डमाईजेशन के पश्चात इन मशीनो का किन मतदान केंद्रों में उपयोग किया जाएगा यह सुनिश्चित हो गया है। रेण्डमाईजेशन पश्चात मतदान केंद्रवार उपयोग की जाने वाली मशीनो की सूची संबंधित अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दलों को प्रेक्षक एवं रिटर्निग आफीसर के हस्ताक्षर उपलब्ध करा दी गई है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट में अधिक प्रत्याशी के कारण दो बैलेट युनिट आरक्षित की जानी है जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पृथक से रेण्डमाईजेशन की तिथि घोषित की जायेगी। जबकि विधानसभा क्षेत्र 77-सीधी में तकनीकी समस्या के कारण रेण्डमाईजेशन नहीं किया जा सका। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इसके लिए पृथक से तिथि घोषित की जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार ने अभ्यर्थियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डा अरविन्द त्रिपाठी द्वारा मशीनो की कार्यप्रणाली के विषय में बताते हुए शंकाओं का समाधान किया गया। जिला प्रबंधक ईगवर्नेंस मनीष सिंह एवं नोडल आईटी रवीन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।