सीधी(ईन्यूज एमपी)- यातायात पुलिस द्वारा आज गस्त के दौरान छः रेत लदे वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई है ,जिसमे वाहन चालक वाहन छोड फरार हो गये है। सुबेदार भागवत पाण्डेय अपने दल बल के साथ सीधी टिकरी मार्ग पर ओभर लोडिंग के आरोप में वाहन जप्ती कर कार्यवाही कर रहे हैं । बतादे की गस्ती के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सीधी टिकरी रोड पर गोरियरा गांव के पास रेत के ओव्हरलोड चार हाइवा,एक डंम्फर व एक 407 वाहन समेत 6.वाहन दिखे लेकिन पुलिस के कार्यवाही के पूर्व ही वाहन चालक वाहन छोड फरार हो गये जिसके कारण अभी यह भी स्पष्ट नही हो सका है कि रेत वैध है या अवैध पर कही न कही मामला संदिग्ध है हालांकि खबर लिखे जाने तक पांच वाहन पुलिस थाने मे लाये जा चुके है वही कार्यवाही की सूचना मिलते ही सीधी टिकरी मार्ग पर जगह जगह रेत लदे चालक विहीन हाइवा वाहन खडे देखे गये। बतादे की पुलिस अधीक्षक की रेत पर सख्ती के बाद रेत तस्कर नये नये तरीके से रेत की दलाली मे लगे हुये है,एक ही टीपी पर कई कई बार वाहन चंक्कर लगाते देखे जा सकते है लेकिन आज यातायात ने इस पर रोक लगा दी है ,अब देखना है कि पकडे गये वाहनो पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।