सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन प्रदेशभर में 538 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब कुल दो हजार 907 प्रत्याशी मैदान में हैं। छह जिलों में सौ से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सर्वाधिक 158 प्रत्याशी रीवा जिले में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा सतना 135, भिंड 122, भोपाल 120, जबलपुर 114 और सागर में 110 प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं। जिलों से नामांकन वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटन का काम भी साथ-साथ देर रात तक चलता रहा। कल आख़िरी दिन ज़िले में 5 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र वापस लिया, जिसके बाद जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64 अभ्यार्थी शेष बचे है। जिनमें से विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 22, सीधी में 12, सिहावल में 15 और धौहनी में 15 उम्मीदवार शेष बचें हैं। शेष बचे अभ्यर्थियों को कल ही रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब प्रचार में तेज़ी आएगी, उम्मीदवार आज से मतदाताओं को लुभाने गाँवो की ओर कूच करेंगे। अगर बात करें पूरे प्रदेश की तो चुनाव के लिए चार हजार 157 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे थे। जांच के दौरान 578 नामांकन निरस्त हुए थे। इसके बाद 538 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए। पिछले चुनाव में दो हजार 583 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें दो हजार 80 की जमानत जब्त हो गई थी। इनमें एक हजार 74 निर्दलीय थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक नाम वापसी के बाद इंदौर में 97, मुरैना 90, छतरपुर 92, ग्वालियर 89, बालाघाट 88, छिंदवाड़ा 85, टीकमगढ़ 84, शिवपुरी 75, उज्जैन और सिंगरौली 66-66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।