enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: प्रेक्षकों ने देखा मतदान केन्द्रों का हाल....

सीधी: प्रेक्षकों ने देखा मतदान केन्द्रों का हाल....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी के लिए नवीन राज सिंह (आई.ए.एस), विधानसभा क्षेत्र चुरहट के लिए आर के जायसवाल (आई.ए.एस) एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल के लिए रूपेश कुमार (आई.ए.एस) ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उपस्थित बी.एल.ओ से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।

प्रेक्षकों ने मौके पर उपस्थित बी.एल.ओं से मतदाता सूची में दर्ज दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेकर उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रोजगार के लिए बाहर गये मतदाताओं को सूचित करने के लिए परिजनों को मतदान के दिवस की जानकारी से अवगत कराने के लिए कहा। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से मतदाता पर्ची वितरित करें तथा दिव्यांगों, वृद्धों एवं गर्भवती मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रदाय की जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान करें।

इस अवसर पर उन्होने चिन्हित किए गए वल्नरेबल मुहल्लों के मतदाताओं से चर्चा कर उनसे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्हे मताधिकार से रोकने वाले या भयभीत करने वाले लोगों के विषय में वे बिना डरे कन्ट्रोल रूम के नम्बर 1950 या 07822-251790 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जीयेगी।

Share:

Leave a Comment