सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- नगरवासियों को विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हेतु नपा सीधी द्वारा गठित वार्डो के नगर स्तरीय समिति के सदस्यों द्वारा शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय के छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त रैली विद्यालय से होते हुए मानस भवन, आस्पताल चौक, सम्राट चौक कोतवाली रोड होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्राओं द्वारा नगरवासियों से दिनांक 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ’’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ का नारा लगाते हुए अपील की। साथ ही नपा द्वारा गठित विशेष महिला समिति के सदस्यों द्वारा वार्ड क्रमांक 20 की महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करते हुए महिलाओं की रैली निकाल कर समस्त वार्डवासियों को मतदान हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद सीधी के सहायक यंत्री बी.के. तिवारी, सिटी मिशन मैनेजर मनोज चौबे, महेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, अरविन्द पाठक, समर बहादुर सिंह सहित शा.कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहरलाल मिश्रा, शिक्षक प्रभात गिरि, ललन सिंह, जिआउल हक, पद्मा त्रिपाठी, नीलू सोनी, शैलजा सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार महिला रैली में न.पा. सीधी से पूजा सिंह पटवारी, सविता सिंह स.राज.निरी., सहित बी.एल.ओ. राजीव सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सारिका वर्मा एवं निशा लखेरा, आंगनबाड़ी सहायिका निर्माला सोनी आदि की सहभागिता रही।