सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान से नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। लेकिन सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस की सबसे बड़ी मुसीबत बने बाग़ी नेता मानने को तैयार नहीं है। सीधी ज़िले से बग़ावत का सबसे अख़्तियार सुर सिहावल और धौहनी में देखने को मिला है, यहाँ भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाख़िल कर चुके हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता इन्हें मनाने जी जान लगाकर कोशिश में जुटे हैं की ये नेता अपना नामांकन वापस ले लें , लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी को सफलता मिलती नहीं नज़र आ रही है। भाजपा को सिहावल विधानसभा से सबसे ज़्यादा मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ टिकट ना मिलने से नाराज़ विश्वामित्र पाठक बाग़ी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है की उन्हें पार्टी द्वारा मनाया गया है जिसके बाद वे आज अपना पर्चा वापस खींच सकते हैं...लेकिन स्पष्ट रूप से कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल है। इसके अलावा कांग्रेस को ज़िले की धौहनी विधानसभा से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ श्यामवती सिंह टिकट ना मिलने से ख़फ़ा होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। लेकिन इनके पर्चे खिंचने के कम ही आसार जताए जा रहे हैं। यदि भाजपा और कांग्रेस से हृदय परिवर्तन का कोई बड़ा मामला न हो जाए तो यह तय है कि सीधी ज़िले के धौहनी और सिहावल विधानसभा का चुनाव रोचक होगा।