सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु सीधी जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी नवीन राज सिंह (आई.ए.एस), विधानसभा क्षेत्र सिहावल रूपेश कुमार (आई.ए.एस) एवं पुलिस प्रेक्षक अजय कुमार ठाकुर (आई.पी.एस) ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय सीधी में बनाए गए मीडिया सेल एवं एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर पेडन्यूज, विज्ञापन एवं समाचारों पर रखी जा रही सतत निगरानी का अवलोकन किया तथा दल के सदस्यों से चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि एमसीएमसी द्वारा मीडिया सेल के माध्यम से समाचार पत्रों एवं चैनलों में प्रकाशित विज्ञापन, समाचार एवं पेड न्यूज पर बारीकी से 24 घण्टे नजर रखी जा रही है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन कर पेडन्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। मीडिया सेल में केबल चैनलों से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को रिकॉर्ड करने के लिये टीव्ही ट्यूनर युक्त कम्प्यूटर के माध्यम से तीन पालियों में पृथक-पृथक अधिकारी व कर्मचारी 24 घण्टे रिकाॅर्डिंग का कार्य कर रहे हैं। रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का एमसीएमसी कमेटी द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाली चुनाव से संबंधित पेडन्यूज सहित अन्य चुनावी खबरों व विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा- कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया (टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, बल्क मेसेज, वाॅइस मेसेज आदि) में राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के प्रमाणन के नहीं हो सकेगा। राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों के द्वारा आडियो- विजुअल कैम्पेन में प्रयोग किया जाने वाला कोई भी विज्ञापन बिना एमसीएमसी के प्रमाणन के नहीं चलाया जा सकेगा। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दल, पंजीकृत/अपंजीकृत राजनैतिक दल अथवा आभ्यर्थी प्रस्तवावित प्रसारण के कम से कम 3 दिन पूर्व एवं अन्य समूहों को कम से कम 7 दिन पूर्व एमसीएमसी समिति के समक्ष आवेदन निर्धारित प्रपत्र में समस्त आवश्यक प्रविष्टियों समेत प्रस्तुत करना होगा। बिना प्रमाणन के प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों पर भी मीडिया सेल के माध्यम से सतत् निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर सेल के सदस्य डाॅ टी पी सिंह, डाॅ एस एस मिश्रा, विमल प्रकाश गुप्ता एवं अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।