enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तूफानी दौरे में सीधी पंहुचे सीएम शिवराज , कलेक्टर एसपी ने बनाई दूरी ....

तूफानी दौरे में सीधी पंहुचे सीएम शिवराज , कलेक्टर एसपी ने बनाई दूरी ....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपने तूफ़ानी चुनावी दौरे के तहत सीएम शिवराज आज ज़िले के धौहनी फिर सीधी पहुँचे।
सीधी ज़िला मुख्यालय के छात्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे शिवराज ने वहाँ उपस्थित जनसभा को साम्वोधित किया।

सीएम ने अपने भाषण में अपने द्वारा लागू की गयी योजनाओं का गुणगान किया साथ ही कांग्रेस के ग़ुस्सा आता है वाले विज्ञापन पर निशाना साधते हुए कहा की मैं विकास करता हूँ और कांग्रेस को ग़ुस्सा आता है।

इस दौरान सीएम शिवराज ने सीधी के इलाकेदार एवं रिटायर्ड सीएमओ शैलेंद्र सिंह चौहान को माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करबाई।

अंत में शिवराज ने सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के पक्ष में आम जनों से बोट माँगा। इस दौरान सांसद रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ल , डांक्टर राजेश मिश्र , के. के. तिवारी, इंजीनियर रामायण तिवारी, पुनीत नरायण शुक्ल , सहित भाजपा के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की मौजूदगी रही लेकिन ज़िला प्रशासन ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी। कार्यक्रम में कलेक्टर- एसपी नज़र नहीं आये ।

Share:

Leave a Comment