enewsmp.com
Home सीधी दर्पण “पत्थर काण्ड” के बाद पहली बार सीधी के दौरे पर शिवराज....सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

“पत्थर काण्ड” के बाद पहली बार सीधी के दौरे पर शिवराज....सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश में चुनावी सरगर्मियाँ तेज़ हो चुकी हैं, जिसके मद्देनज़र दिग्गज नेताओं के दौरे भी शुरू हो चुके हैं।

अपने चुनावी अभियान के तहत सीएम शिवराज आज रीवा, सीधी और सिंगरौली ज़िले का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम जहाँ भी जाएँगे उनकी चुनावी सभा भी होगी।

अगर बात करें सीधी ज़िले की तो शिवराज आज धौहनी और सीधी विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरान आम सभा करके वे प्रत्याशी और पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने की भरपूर कोशिश करेंगे।

जानकारी के अनुसार शिवराज 12.20 बजे दोपहर धौहनी के बस्तुआ पहुँचेंगे, यहाँ सभा के बाद वे सिंगरौली ज़िले के लिए हेलिकॉप्टर से चले जायेंगे।

सिंगरौली में कार्यक्रम के बाद सीएम वापस सीधी ज़िले की ओर लौटेंगे और दोपहर 2.40 बजे सीधी के स्टेडियम में भी एक चुनावी सभा को साम्वोधित करेंगे।

सीएम शिवराज के आगमन को लेकर ज़िला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

Share:

Leave a Comment