enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बहरी पुलिस पर लगे धमकी के आरोप .....

बहरी पुलिस पर लगे धमकी के आरोप .....

सीधी (ईन्यूज एमपी )78 -सिहावल विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नरेन्द्र प्रताप सिंह "नंदजी" के पोस्टर और झंडे फाड़े जाने का आरोप बहरी पुलिस पर लगाया गया है ।


जानकारी के मुताबिक बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरा और खोंचीपुर में मतदाताओं की सहमति से घरों में लगे पोस्टरों को फाड़ने पर जब ग्रामीणों ने आपत्ति की तो थाना प्रभारी ने गाली गलौज करते हुये गिरफ्तार करने की धमकी दी।

समाजवादी पार्टी नेता राज बहोर साहू ने इसे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन बतलाते हुये जिला प्रशासन के निष्पक्ष चुनाव कराने के दावे पर सवालिया निशान लगाया है...?
श्री साहू ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा पहले से ही हो चुकी थी। इसलिये उनका प्रचार प्रसार पहले से ही शुरू हो गया था। जब नामांकन दाखिले के बाद से निर्वाचन आयोग चुनाव खर्च का हिसाब लेने लगता है। पोस्टर-बुलेटिन भी खर्च में शामिल है। तब बहरी थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही न्यायोचित है ? हलाकि मामले की प्रशासनिक पुष्टि नही हो पाई है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार