सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार के निर्देषन में एवं आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराड़े के नेतृत्व में विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, विक्रय/परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्री किराड़े ने बताया कि इसके तहत जिले के वृत्त मझौली क्षेत्र में 04 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें लगभग 20 लीटर हाॅथ भट्ठी मदिरा जप्त की गई। इसी प्रकार ग्राम चुवाही में कंजरान बस्ती के पास खण्डहर मकान में लगभग 4000 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया एवं लावारिस प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त महुआ लाहन का मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। उक्त प्रकरण म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के धारा 34 (1) एवं (एफ) के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं जिसमें 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अनुमानित मूल्य 82 हजार रूपये है। श्री किराड़े ने बताया कि उक्त कार्यवाही विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत लगातार जारी रहेगी।