enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: नामांकन पत्रों की संवीक्षा कल,आरओ कक्ष में रिटर्निंग ऑफ़िसर करेंगे जाँच....

सीधी: नामांकन पत्रों की संवीक्षा कल,आरओ कक्ष में रिटर्निंग ऑफ़िसर करेंगे जाँच....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के चारों विधानसभाओं के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कल 12 नवम्बर को की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आरओ कक्ष में की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा 14 नवम्बर को दोपहर 03 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी प्रकार मतदान 28 नवम्बर को और मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न होगी।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार