enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फेस्टिवल आॅफ डेमोक्रेसी के अंतर्गत सीधी के सभी विद्यालयों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

फेस्टिवल आॅफ डेमोक्रेसी के अंतर्गत सीधी के सभी विद्यालयों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में जिला शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा के निर्देशन में जिले भर के 400 शिक्षकों की उपस्थिति में फेस्टिवल आॅफ डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया जिसमें आगामी सप्ताह में जिले के हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई।

परियोजना समन्वयक डाॅ. सुजीत मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए मेहदी प्रतियोगिता, स्लोगन राईटिंग, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वचन सूत्र बाधने का कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें छात्रों के माता पिता आगामी 28 नवम्बर को मतदान करने आवश्य जाये का संदेश दिया जायेगा। सभी संकुल प्राचार्य इस आशय का प्रमाण पत्र देगें की संकुल के सभी शिक्षक तथा कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। ’’कैसे परिवार जनों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे’’ विषय पर निबंध लेखन आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के सर्वश्रेष्ठ 10 निबंधो को पुरस्कृत किया जावेगा।

Share:

Leave a Comment