enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सेमीनार सम्पन्न

सीधी: विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सेमीनार सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा जिला न्यायालय परिसर मे विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सेमीनार आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजीव आयाची ने अपने उद्ववोधन मे कहा कि भारतीय संविधान के द्वारा विधिक समानता एवं विभिन्न प्रकार के मौलिक अधिकारो की व्यवस्था कर नागरिको को विकास के पूरे अवसर प्रदान किये गये है। संविधान के अनुच्छेद 39 ए के अनुशरण मे कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रह जाये, के सिद्धांत को सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक जिले मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है जो निर्धनता, आर्थिक या अन्य निर्योग्यता आदि के कारण न्याय पाने से वंचित व्यक्तियो को निः शुल्क एवं संक्षम विधिक सेवा प्रदान करता है।

श्री अयाची ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उच्चतम न्यायालय की सन्दर्भित संस्था राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की जिला इकाई के रूप मे समाज मे विधिक जागरूकता उत्पन्न कर एवं विधिक सहायता उपलव्ध कराकर शीघ्र व त्वरित न्याय के उपाय सुनिश्चित करते हुये न्याय सवके लिये की महान अवश्यकता की पूर्ति करता है।

सेमीनार मे उपस्थित विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निःशुल्क हेल्फ लाईन नं. 15100 की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण द्वारा संचालित जन हितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है। सेमीनार मे पैरालीगल वालेटियर्स, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment