enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी शहर में कैण्डल मार्च निकाल दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

सीधी शहर में कैण्डल मार्च निकाल दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कमिश्नर रीवा संभाग रीवा द्वारा स्वीप के तहत निर्धारित गतिविधि कैलेण्डर अनुसार 05 से 11 नवम्बर उजाला लोकतंत्र का थीम पर कलेक्टर सीधी द्वारा दिए गए निर्देश पर आज नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा शहर में कैण्डल मार्च किया जाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिसमें बैण्डबाजा के साथ भारी संख्या में नगर पालिका के वाहनो को भी शामिल किया गया।

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा गठित नगर स्तरीय समिति प्रभारियों एवं वार्ड स्तरीय समिति प्रभारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 01, 02, 04, 06, 07, 08, 17, 19, 20, 23 एवं 24 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। उक्त अवसर पर शुभम शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका सीधी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. अमर सिंह परिहार सहित न.पा. के अधिकारी/कर्मचारी बी.के.तिवारी, पवन सिंह, मनोज चौबे, इन्द्रभान सिंह परिहार, राकेश सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह, शीलध्वज सिंह, ललोहर प्रसाद साहू,, कुन्दमुन्दराज सिंह, अरविन्द पाठक, विजय सिंह, वंशराज सिंह लालजी सिंह सहित अधिक संख्या में सफाई कर्मचारी एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Share:

Leave a Comment