enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: बिजली विभाग ने पार की सारी हदें; बिना किसी सूचना के सुबह से ग़ायब है लाइट......

सीधी: बिजली विभाग ने पार की सारी हदें; बिना किसी सूचना के सुबह से ग़ायब है लाइट......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी शहर में अघोषित बिजली कटौती की सारी हदें पार हो गयी हैं, आए दिन कभी मेंटिनेंस के नाम पर तो कभी बिना किसी पूर्व सूचना के विजली गुल ही रहती है।

इसका ताज़ा मामला आज ही देखा जा सकता है जहाँ जमोड़ी में सुबह 10 बजे से बिजली बिना सूचना के बंद कर दी गई, जो अभी शाम 5 बजे तक चालू नहीं हो सकी है। और कबतक बिजली आएगी इसका भी कोई ठिकाना नहीं है। इसके अलावा भी शहर के अन्य क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती का क्रम जारी है।

इस बात से साफ़ तौर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की शासन प्रशासन चाहे जो कहे लेकिन हक़ीक़त तो कुछ और ही है।जब शहर का यह हाल है तो गाँवो की क्या दुर्दशा होती होगी कहना कठिन नहीं होगा।

सीधी शहर में विगत कुछ दिनाें से बिजली की अघोषित कटौती में तेज़ी आयी है जो लोगो को परेशान किए हुए है। बिजली विभाग की मनमानी से छोटा मोटा व्यवसाय करने वालों के व्यवसाय पर भी फर्क पड़ रहा है। गृहणियों की दिन चर्या बदल गई है। उन्हें घर के कार्य करने के लिए और नल से पानी भरने के लिए बिजली का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रतिदिन सुबह के समय तो कभी दोपहर तो कभी शाम और रात में अलग अलग दिनों में बिजली की आंख मिचोली से आमजन काफी परेशान है। लोगो को पानी भरने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। बिजली के नहीं होने से पेयजल सप्लाई में बाधा आई तो बिजली के जरिए अपना रोजगार करने वाले परेशान है।
लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नज़र नहीं आ रहा है।

Share:

Leave a Comment