enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 23 किलो हरे गाँजे के पेड़ के साथ 2 आरोपी अरेस्ट, टीआई अनिल उपाध्याय की कार्यवाही...

23 किलो हरे गाँजे के पेड़ के साथ 2 आरोपी अरेस्ट, टीआई अनिल उपाध्याय की कार्यवाही...

सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)- नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर आज सिंगरौली ज़िले की देवसर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 3 लाख 45 हज़ार क़ीमत के 23 किलो हरे गाँजे के पेड़ जप्त किए हैं। उक्त गाँजे की खेप देवसर से सीधी ज़िले के बहरी अमिलिया सहित अन्य क्षेत्रों में पहुँचाया जाता था।

टीआई अनिल उपाध्याय ने दूरभाष से बताया की पहली कार्यवाही में रहली निवासी गिरधारी सिंह गोड़ के यहाँ जब पुलिस ने कार्यवाही की तो सभी हैरान रह गए।
आरोपी के बाड़े से पुलिस को 17.5 किलो वज़न के गाँजे के पेड़ मिले जिनकी लम्बाई 11 फ़ीट बताई गयी। जप्त किए गए हरे गाँजे के पेड़ों की क़ीमत लगभग 2 लाख 62 हज़ार 500 रुपए आँकी गयी है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने सुर्ज़न सिंह निवासी रहली के यहाँ से 5.5 किलो हरे गाँजे के पेड़ जप्त किए हैं। जप्त किए गए हरे गाँजे के पेड़ों की क़ीमत 82 हज़ार 500 रुपए आँकी गयी है।

दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Share:

Leave a Comment