enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर-एसपी ने ली विशेष पुलिस अधिकारियों की क्लास......

सीधी कलेक्टर-एसपी ने ली विशेष पुलिस अधिकारियों की क्लास......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षण तरूण नायक ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया।

इस अवसर पर विशेष पुलिस अधिकारियों से पोस्टल बैलेट के लिए जानकारी प्राप्त की गयी। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। शासकीय सेवक निर्वाचन ड्यूटी के कारण मताधिकार से वंचित न रहे इसके लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

व्हीव्हीपीएटी का किया गया प्रदर्शन-
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी द्वारा ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित विशेष पुलिस अधिकारियों ने डमी वोट डालकर मशीन की प्रक्रिया को समझा।

Share:

Leave a Comment