enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये प्रेक्षक आमजनों के लिए रहेंगे उपलब्ध....

सीधी: शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये प्रेक्षक आमजनों के लिए रहेंगे उपलब्ध....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक आमजनों के लिये उपलब्ध रहेंगें। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आमजन निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों से संपर्क कर सकते हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 77-सीधी एवं 82-धौहनी के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक नवीन राज सिंह (आई.ए.एस) का स्थानीय मोबाइल नम्बर 9691692057 है। श्री सिंह विश्राम गृह सीधी में रहेंगें। उनके लायजेनिंग आफीसर डा. डी. एस. बघेल हैं जिनका मोबाइल न. 9406904421 है। विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आर. के. जायसवाल (आई.ए.एस) का स्थानीय मोबाइल नम्बर 9691397761 है। श्री जायसवाल विश्राम गृह चुरहट में रूकेंगें। उनके लायजनिंग अधिकारी डा. रजनीश तिवारी हैं जिनका मोबाइल न. 9685380350 है। विधानसभा क्षेत्र 78-सिहावल के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रूपेश कुमार (आई.ए.एस) का स्थानीय मोबाइल नम्बर 9691396652 है। श्री कुमार फारेस्ट विश्राम गृह बहरी में रूकेंगे तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आमजनों से मिलने के लिए प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनके लायजेनिंग आफीसर क्यू.आर. रहमान हैं जिनका मोबाइल न. 9630107002 है।

कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों के लिये नियुक्त पुलिस प्रेक्षक अजय कुमार ठाकुर (आई.पी.एस) का स्थानीय मोबाइल नम्बर 9691684533 है। श्री ठाकुर विश्राम गृह सीधी में रूकेंगें। उनके लायजनिंग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दुबे हैं जिनका मोबाइल न. 9907262696 है।

उक्त प्रेक्षकों से उनके स्थानीय मोबाइल नम्बर, स्थानीय विश्राम गृह में निर्धारित किए गए समय पर तथा लायजनिंग अधिकारी के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment