enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में बढता मोवाइल चोरी का ग्राफ , पुलिस ने वताया पचास की जप्ती

सीधी में बढता मोवाइल चोरी का ग्राफ , पुलिस ने वताया पचास की जप्ती

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। एक के बाद एक लगातार चोरी की घटनाएँ हो रही है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से काफी दूर हैं। जिसका नतीजा है की ज्यादातर चोरी की घटनाओं की आज पुलिस ने प्रेसकांफ्रेंस कर पचासों मोवाइल चोरी होने का खुलासा किया है । कहने को तो शहर में नगर पुलिस की टीम एक्टिव है लेकिन चोर सभी को गच्चा देकर कभी घरों तो कभी दुकानों से सामान उड़ाने में सफल रहते हैं। कई मामलों में पुलिस बरामदगी तो दूर किन कारणों से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं इसका भी अब तक पता नहीं लगा पाई है।

हालांकी आज प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी ने तो चोरी की लगभग 51 मोबाइल को पकड़ने का दाबा किया है जो उनके मालिकों को लौटाया जायेगा| लेकिन अभी ऐसे हजारों मामले पेंडिग में हैं जिनमें पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है उनका क्या...?

बतादें कि आज जिन मोवाइल चोरियों का खुलासा किया है अधिकांश राहगीरों अथवा घरों से चोरी होने जैसे मोवाइल शामिल हैं । आखिर शहर में इस तरह की हो रही चोरियों की घटनाओं पर कोतवाली पुलिस अंकुश लगा पायेगी या फिर गपशप में अपना समय व्यतीत करेगी ...?

Share:

Leave a Comment