सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अवि प्रसाद ने जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत सेन्धवा के तत्का. सरपंच धनी सिंह, एवं सचिव रामलाल सिंह, ग्राम पंचायत दरिया की तत्का. सरपंच धर्मजीत यादव, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत कटौली की तत्का. सरपंच विश्वम्भर बसोर एवं सचिव अर्जुन पटेल, तथा जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत कुशियारी की तत्का. सरपंच पुष्पा सिंह एवं सचिव प्रतिमा सिंह के विरुद्ध सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत अतिरिक्त्त कक्ष निर्माण के लिए जारी राशि का आहरण कर निर्माण न कराए जाने का प्रतिवेदन कलेक्टर दिलीप कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिस पर प्रकरण को पंजीबद्ध करते हुए म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत वसूली किए जाने का नोटिस दिलीप कुमार ने जारी किया है I जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत सेन्धवा के तत्का. सरपंच धनी सिंह एवं सचिव रामलाल सिंह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत माध्यमिक शाला कुचरो में अतिरिक्त्त कक्ष निर्माण के लिए जारी राशि में से 0.98 लाख रु0 का मूल्यांकन से अधिक आहरण कर कार्य नहीं कराया गया I ग्राम पंचायत दरिया की तत्का. सरपंच धर्मजीत यादव द्वारा प्राथमिक शाला कुडिन टोला, लोहझर, नचनी महुआ और माध्यमिक शाला लोहझर में अतिरिक्त्त कक्ष निर्माण के लिए जारी राशि में से 4.60 लाख का आहरण कर कार्य नहीं कराया गया जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत कटौली की तत्का. सरपंच विश्वम्भर बसोर एवं सचिव अर्जुन पटेल द्वारा प्राथमिक शाला कटौली में हेडमास्टर कक्ष निर्माण लिए जारी राशि में से 2.17 लाख का आहरण कर कार्य नहीं कराया I इसी प्रकार पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत कुशियारी की तत्का. सरपंच पुष्पा सिंह एवं सचिव प्रतिमा सिंह द्वारा प्राथमिक शाला उतैला में अतिरिक्त्त कक्ष निर्माण के लिए जारी राशि में से 0.19 लाख का आहरण कर कार्य नहीं कराया I जिस पर कलेक्टर दिलीप कुमार ने सी.ई.ओ.जि.पं.के प्रतिवेदन को न्यायालय में पंजीबद्ध करते हुए तत्कालीन सचिवों और सरपंचों को वसूली का नोटिस जारी करते हुए दिनांक 19-11-2018 को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब मांगा है।