enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में शुरू है वगावत का दौर , दो कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी ....?

सीधी जिले में शुरू है वगावत का दौर , दो कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी ....?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेशभर के साथ सीधी ज़िले में भी सूची जारी होने के बाद राजनैतिक पार्टियों में नेताओं के बग़ावती तेवर सामने आने लगे हैं।

ज़िले में सबसे ज़्यादा बग़ाबत का सामना कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ रहा है। इसी के तहत दो कांग्रेसियों ने अपना त्यागपत्र ज़िला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह को शौंपा है।

सबसे पहले धौहनी क्षेत्र में उम्मीदवार की घोषणा से नाराज़ श्यामवती सिंह ने अपना इस्तीफ़ा कांग्रेस अध्यक्ष को शौंपा इसके बाद मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद मंगल सिंह ने भी अपना त्यागपत्र दे दिया।

अपने त्यागपत्र में आनंद सिंह ने उल्लेख किया है कि पार्टी अपने नीतियों से विमुख हो चुकी है।
उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीधी विधानसभा जीतने की बजाय अन्य विधानसभा जीतने के समीकरण पर प्रत्याशी चयन करती है।

इस प्रकार से टिकिट की घोषणा के बाद पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस तो कभी सपा तो कभी कोई....? आखिर कब लगेगा विराम।

Share:

Leave a Comment