सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कल धनतेरस के शुभ अवसर पर ज़िले के चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने जमकर पर्चा दाख़िल किया। इस दौरान जिलेभर में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाख़िल किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 3, सीधी में 5, सिहावल में 2 और धौहनी में 1 उम्मीदवार ने पर्चा दाख़िल किया। सबसे पहले बात विधानसभा क्षेत्र चुरहट की करते हैं जहाँ से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, जनसम्मान पार्टी से छोटू कोल एवं समाजवादी पार्टी से धर्मेंन्द्र ने पर्चा दाख़िल किया। विधानसभा क्षेत्र सीधी से भाजपा से केदारनाथ शुक्ल, कांग्रेस से कमलेश्वर पटेल, समाजवादी पार्टी से के के सिंह भँवर साहब, आप से रामविशाल तथा विश्वनाथ पिता ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से पर्चा दाख़िल किया। विधानसभा क्षेत्र सिहावल से नरेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टीं, सुखराम ने आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन फ़ार्म दाख़िल किया। इसके अलावा अंत में बात करते हैं धौहनी से जहाँ जहाँ एक मात्र प्रत्याशी बलराज सिंह ने कम्युनिष्ट पार्टी (माक्सवादी) से नाम निर्देशन पत्र जमा किया। आपको बता दें इससे पहले शनिवार को चुरहट से 1 और सीधी से 1 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। नामांकन के तीसरे दिन चारो विधानसभा क्षेत्रों से कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए।