पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-कुशमी थाना के पुलिस चौकी पोडी अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुन्दौर निवासी एक अधेड आदिवासी की साइकल से गिरकर अचानक मौत हो गई। मृतक अपने चाचा ससुर के अंतिम संस्कार मे शामिल होने पत्नी के साथ बनसुकुली जा रहा था। घटना के संबंध मे मृतक मोलई बैगा पिता छोटेलाल बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी कुन्दौर (मझटोलिया) की पत्नी फूलबाई बैगा ने बताया की मै पती के साथ अपने चाचा के अंतिम संस्कार मे शामिल होने बनसुकुली, थाना सीधी, जिला शहडोल साइकल से जा रहे थे। बताया कि घर से सुबह आठ बजे घर से निकले थे और सुबह तकरीबन नौ बजे गांव से तीन किलो मीटर दूर कोरियारी के जंगल मे पहुंचे पति आराम से साइकल चला रहे थे मै पीछे बैठी थी की अचानक साइकल सहित दोनो लोग जमीन पर गिर पडे। मृतक की पत्नी ने बताया की गिरने के तुरन्त बाद मै उठकर देखी तो पति औधे मुह पडे थे। मैने आवाज देते हुए सीना आदि भी दबाया किन्तु कोई असर नहीं हुआ तब दौडकर गांव के मुहाने मे गई और गांव वालों को घटना के संबंध मे जानकारी दी। तत्पश्चात सरपंच पति अमर सिंह सहित गांव के लोगों ने आकर देखा तो पति की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना सरपंच पति अमर सिंह द्वारा पुलिस चौकी पोडी मे दी गई। जिस पर चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह प्र. आरक्षक गोपाल सिंह घटना स्थल मे पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए मर्ग कायम कर स्थल पंचनामा तैयार करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डा. बिकट सिंह द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया है। चूंकि मृतक के शरीर मे कही भी चोट के गहरे निशान नहीं होने से लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है की मृतक हार्ट अटैक या फिर ब्रेनहैमरेज का शिकार हुआ होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।