सीधी (ईन्यूज एमपी )- संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण मिशन के क्रियान्वयन के लिए क्लिंटन हेल्प एम्सेस इनिशिमैटिक के सहयोग से पोषण अभियान के प्रमुख घटकों तथा संबंधित विभागों को उनकी भूमिका के प्रति जागरूकता पैदा करनें के उद्देश्य से अंर्तविभागीय पोषण अभियान उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी के सौजन्य से परियोजना सीधी 1 के सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकरी हलधर मिश्रा, बी.एम.ओ. डाॅ अतुल तिवारी, परियोजना अधिकारी डाॅ शेष नारायण मिश्रा, रतन सिंह, जन अभियान परिषद् से अनिल पाठक, खण्ड एन.एन.एम. समन्वयक योगेश द्विवेदी एवं सीधी 1 एवं सीधी 2 की समस्त पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि बच्चों में कुपोषण व महिलाओं में एनीमिया से लड़नें के लिये इसकी रोकथाम के लिये राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत समय लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मुद्े पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में राष्ट्रीय पोषण अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई एवं जानकारी दी गई। कार्यशाला की शुरूआत क्लिंटन काउडेशन से आये महेश मिश्रा ने की उन्होंने पोषण अभियान का उद्देश्य बताते हुये कहा कि बच्चों में पोषण और महिलाओं में रक्त की कमी दूर करनें के लिये बताया गया है।