enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की क्लास,लंबित शिकायतों पर व्यक्त की नाराजगी .....

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की क्लास,लंबित शिकायतों पर व्यक्त की नाराजगी .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सी एम हेल्पलाइनए समाधानए जनसुनवाई की शिकायतों का आगामी परख समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस 18 जुलाई के पहले अधिक से अधिक संख्या में गुणवत्तापूर्ण निराकरण दर्ज कर विलोपित कराएँ। कलेक्टर श्री कुमार ने प्राकृतिक आपदाए भू अर्जनए सीमांकन और राजस्व विभाग के अधिक संख्या में लंबित शिकायतों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर कलेक्टर डी पी वर्मनए उपखंड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आईएएसए गोपद बनास शैलेन्द्र सिंहए सिहावल आर के सिन्हाए मझोली ए के सिंहए कुसमी अनुराग तिवारी सहित समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
बिना निराकरण दर्ज कलेक्टर के स्तर पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने निर्देश दिए कि शिकायतों का एल.1 स्तर पर ही संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज करना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर करें निराकरण
कलेक्टर श्री कुमार ने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि राज्य के निराकरण औसत को प्राप्त करने और लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता है। श्री कुमार ने निर्देश दिए की जुलाई माह में ही 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने कहा कि प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यकतानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर निराकरण करें।
श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी आवासहीनों एवं भूमिहीनों को पात्रतानुसार भूखण्डों का वितरण किया जाना है उसके लिए ज़मीन का चिन्हांकन कर पट्टों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यवाही समयसीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रत्येक राजस्व अधिकारी प्रत्येक माह की 5 तारीख़ तक दौरा दैनंदिनी कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

Share:

Leave a Comment