enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी के कांग्रेसियों को सौंपा दायित्व....

नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी के कांग्रेसियों को सौंपा दायित्व....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस पार्टी और उसके अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक जवाहर कांग्रेस भवन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई। नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह बाबा के सुपुत्र की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान ने की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि प्रदेश में विगत साढे 14 वर्षों से भाजपा की सरकार है और अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए जनता से लूटा गया धन अब चुनाव को देखते हुए लाली पाप की तरह बांटने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि किसानों मजदूरों गरीबों और हरिजन आदिवासियों को बिजली के झूठे प्रकरणों में जेल भेजने वाली भाजपा सरकार अब चुनाव के चलते बिजली बिल माफी का ढोंग रच रही है।उन्होंने कार्यकार्यताओ को गांव गांव जाकर भजपा सरकार की नाकामियां और भ्रस्टाचार उजागर करने के लिए कहा। नेता प्रतिपक्ष नहीं कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ऐसी घोषणाओं की सूची बनाने के लिए भी कहा जो उन्होंने जिले के विभिन्न अंचलों की सभाओं में की थी और उनका पालन आज तक नहीं हो सका साथ ही उन्होंने बेरोजगार युवकों की पंचायत वार सूची बनाने के लिए भी कहा ताकि कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके बैठक को संबोधित करते हुए सिहावल विधायक ने कहा कि परिस्थितियां बहुत विपरीत हैं और हमें पूरी तैयारी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एकता के साथ जोर लगाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह भाजपा सरकार के घोटालों और उसके द्वारा आम जनता का किया गया शोषण उजागर करें और गरीब जनता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने का कर्तव्य पूरा करें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने पिछले 7 वर्षों में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार तथा पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का भरसक प्रयास किया है और आगे भी उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरा करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को विश्वास दिलाया कि संगठन सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों को जीतने के लिए बूथ स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Share:

Leave a Comment