enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:सूने घर मे चोरो ने दिनदहाडे बोला धावा, नकदी समेत उडाये जेवर....

सीधी:सूने घर मे चोरो ने दिनदहाडे बोला धावा, नकदी समेत उडाये जेवर....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी मडवास के चन्दोहीडोल मे गुरुवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच दिनदहाडे एक सूने घर मे छप्पर से चढकर चोरो ने जेबरात व नगदी सहित तकरीबन एक लाख का माल पार कर दिया। घटना के संबंध मे पीडित शंतोष साहू पिता सूर्यभान साहू उम्र 33 बर्ष निवासी झिरिया टोला ने बताया की सुबह 10 बजे मैं दो बच्चों के साथ सरस्वती स्कूल जोगीपहाडी मे शिक्षकीय कार्य के लिए चला गया था। तथा मेरी पत्नी शन्तोष वर्मा घर से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित अपने आंगनबाड़ी केन्द्र चली गयी थी। बताया की मेरी मां तकरीबन डेढ बजे घर मे ताला बंद करके कुछ काम से आगनबाड़ी केन्द्र चली गई और लगभग दो बजे के करीब मेरी मां घर आकर मुख्य दरबाजे का ताला खोला तो अन्दर कमरे के दरबाजे खूले हुए थे और सामान बिखरा पडा था। इसके बाद मेरी मां ने मुझे सूचित किया। घर जाकर देखा कि अपराधी घर के पश्चिमी तरफ से लकडी का सहारा लेकर छप्पर से होते हुए आंगन मे कूदे थे जहां चप्पल के निसान भी मिले। चोरी हुये घर के दमप्तियों द्वारा मुहल्ले के कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों पर संका जाहिर की गई है। बताया गया कि दो माह पूर्व मुहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा घर के उसी हिस्से की मरम्मत करवाते हुए सीमेंट की सीट लगवाई गई थी। घटना की लिखित सूचना पुलिस चौकी मडवास मे दी गई है किन्तु यफ आई आर नहीं दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा पीडित को जांच की घुट्टी पिलाकर वापस भेज दिया गया है। लेकिन घटना की जांच व मौका मुआयना अभी तक नहीं हो सका है। जबकि मुहल्ले वासियो का कहना है कि शंका जाहिर किये गये लोगों पर पुलिस तत्परता व शख्ती से पेश आये तो इस चोरी के साथ अन्य चोरियों का खुलासा भी जल्द हो सकता है। देखना है इस चोरी के मामले मे पुलिस प्रशासन कितना सक्रियता दिखाता है। यदि पुलिस सक्रिय हुई तो अपराधियों के जल्द सामने आने की शंका ग्रामीणों ने ब्यक्त की है।
ये सामान हुआ चोरी:-कमरबंद(सकरी) एक नग, पांव की पायजेब एक नग, चांदी की अंगूठी चार नग, सोने की अंगूठी दो नग, माथे की बेन्दी एक नग, मंगल सूत्र (तीन लाकेट का)एक नग, सोने की चैन एक नग, बच्चों के कान की कील एक जोडी, नाक की फुलिया दो नग, तथा दश हजार रुपये के करीब नगदी मिलाकर तकरीबन एक लाख रुपये पार कर दिये।

Share:

Leave a Comment