सीधी(ईन्यूज एमपी)-कमिष्नर रीवा संभाग महेषचन्द्र चैधरी ने ग्राम पंचायत नौगवां दर्षन सिंह अंतर्गत ग्राम सोनवर्षा के शासकीय प्रा.शा. में ग्राम चैपाल लगाकर ग्रामीण जनों से शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी प्राप्त की। कमिष्नर श्री चैधरी ने ग्रामीण जनों से षिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल, आजीविका आदि के विषय में चर्चा की तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। कमिष्नर श्री चैधरी ने ग्रामीण जनों को खेती में उद्यानिकी फसलों का अधिकाधिक उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने लोगो से पषुपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन गतिविधियों से जुड़कर आय को बढ़ाने का प्रयास करने के लिए कहा। कमिष्नर श्री चैधरी द्वारा लोगों को स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयास तथा शौचालयों के उपयोग की समझाइस दी गई। श्री चैधरी ने कहा कि खुले में शौच करने से संक्रामक बिमारियों के फेलने का निरंतर खतरा बना रहता है इससे पेयजल भी दूषित हो जाता है। इस अवसर पर कमिष्नर श्री चैधरी ने मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना अंतर्गत हितग्राहियों को बिल माफी के प्रमाण पत्र तथा 42 हितग्राहियों को भूधारक प्रमाण पत्र वितरित किये। श्री चैधरी ने शाला परिषर में वृक्षारोपण कर लोगो से वारिस के दिनों में अपने आसपास वृक्षारोपण करने के लिए कहा। चैपाल में सरपंच नौगवां दर्षन सिंह आषा सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, एस.डी.एम. गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री एम.पी.ई.वी. आर.पी. मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास विजय द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्रा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।