सीधी(ईन्यूज एमपी)-कमिष्नर रीवा संभाग महेष चन्द्र चैधरी ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में किए। कमिष्नर श्री चैधरी ने निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जाना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हे पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना सुनिष्चित करें। बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एस.डी.एम. चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। षिकायतों का एल-1 स्तर पर करें निराकरण - कमिष्नर श्री चैधरी ने सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान, जनसुनवाई के षिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि षिकायतों का एल-1 एवं एल-2 स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण दर्ज कराये तथा अभियान चलाकर एल-3 और एल-4 स्तर पर पहुॅच गयी षिकायतों का निराकरण दर्ज कर उन्हें विलोपित करायें। श्री चैधरी ने निर्देष दिए कि लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के प्रस्ताव भेजें। श्री चैधरी ने निर्देष दिए कि समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिषत निराकरण उसी दिन किया जाना सुनिष्चित करें। राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर करें निराकरण - कमिष्नर श्री चैधरी ने निर्देष दिए कि आर.सी.एम.एस पोर्टल पर दर्ज षिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण दर्ज करें। श्री चैधरी ने कहा कि पाॅच वर्ष से अधिक लंबित षिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि उपखण्ड गोपद बनास चुरहट और सिहावल में विषेष प्रयास किये जाने की आवष्यकता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए श्री चैधरी ने निर्देष दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण किये जा रहे आवासों की किस्तों को समय से हितग्राही के खाते में भुगतान करते हुए आवासों का निर्माण समय सीमा में कराया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि मनरेगा के अंतर्गत श्रमिक बाहुल्य वाले कार्याें को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र प्रारंम्भ करायें। श्री चैधरी ने कृषि से संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि वर्षा पे सतत् निगरानी रखते हुए समय से बोनी कराया जाना सुनिष्चित करें। कृषकों को सभी आदानों की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इसके साथ ही कृषकों में उद्यानिकी फसलों, पषुपालन, मुर्गीपालन आदि गतिविधियों को बढ़ावा देना सुनिष्चित करें। श्री चैधरी ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिषत सुनिष्चित करें तथा आगामी माहों में मलेरिया को रोकने के लिए सभी समुचित प्रयास किया जाना सुनिष्चित करें।