enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सरकार और मीडिया की छबि खराब कर रहे हैं मंत्री : अखिलेश

सरकार और मीडिया की छबि खराब कर रहे हैं मंत्री : अखिलेश

सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश सरकारа के श्रम एवं कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा खरगोन में एक आम सभा में देश के चौथे स्तंभ के विरुद्ध गलत बयान देने के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सीधी द्वारा आज बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मंत्री को मंत्री पद से बाहर करने की मांग की है। इस अवसर पर अखिलेश पाण्डेय संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ देश की मीडिया के माध्यम से सरकार की शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है, तो वहीं शासन के मंत्री देष की मीडिया के खिलाफ बयान देकर मीडिया व सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं, ऐसे में पूरे देष मंे समस्त मीडिया जगत में मंत्री के खिलाफ आक्रोष व्याप्त है, वहीं सभी पत्रकार ऐसे मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने सहित बर्खास्तगी की मांग की है। अगर प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र से अति शीघ्र मंत्री के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है, तो पूरे प्रदेष के साथ-साथ देश में मंत्री के खिलाफ उग्र प्रदर्षन व आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर संभागीय महासचिव आदित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन हितैषी योजना का प्रचार प्रसार मीडिया को लेकर कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेष के राज्यमंत्री और खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने खरगोन की सभा में प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारो के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलकर समूचे पत्रकार जगत को सार्वजनिक रूप से अपमानित और बदनाम करने की हिमाकत की है, मंत्री पाटीदार ने सत्ता के नषे में चूर बयान की मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ घोर निंदा करता है, आपसे प्रदेष का समूचा पत्रकार जगत आग्रह करता है कि ऐसे नषे में चूर राज्य मंत्री को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए अथवा पद के मद में चूर मंत्री पाटीदार से सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी मंगवाई जाए, अन्यथा पूरे प्रदेश में पत्रकारों द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा और सत्ताधारी दल व सरकार का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब करने लगातार आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष अटल शुक्ला, सचिव उपेन्द्र सोलंकी, जिलाध्यक्ष अमित सिंह, महासचिव शिवपूजन मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मिश्रा, जनार्दन तिवारी संयोजक इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रकोष्ठ, राहुल वर्मा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, स्तुति मिश्रा, राजकुमार पटेल, रजनीश वेदान्ती, धर्मेन्द्र सोनी, आनन्द अकेला, अजय पाण्डेय, शरद कुमार गौतम, ललित मिश्रा, आशीष तिवारी, अखिलेश पाण्डेय चुरहट, संजय पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, अरविन्द सिंह, सनत गुप्ता, बीरेन्द्र तिवारी, शसांक शेखर मिश्रा, अमित कुमार गौतम, रामसिया यादव, सुभाष तिवारी, श्रवण उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, संजय सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।а

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░