enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:बिजली की मांग पर मिलती है, दुतकार,माह भर से ग्रामीण कर रहे ट्रांसफार्मर का इंतजार......

सीधी:बिजली की मांग पर मिलती है, दुतकार,माह भर से ग्रामीण कर रहे ट्रांसफार्मर का इंतजार......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के चुरहट विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत डढ़िया एवं पतेरी हरिजन बस्ती के निवासियो को एक महीने से बिजली के दर्शन दुर्लभ है, वही बिजली बिभाग से बात करने पर ग्रामीणों को दुतकार दिया जाता है जिससे परेशान ग्रामीण अब अँधेरे में ही जीवन जीने को मजबूर है|

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डढ़िया एवं पतेरी के हरिजन बस्ती का ट्रांसफार्मर लगभग माह भर से जला हुआ है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है,बिजली विभाग से संपर्क करने पर पहले तो ग्रामीणों को कल आज के लिए पेशी दी जाती रही लेकिन माह भर बाद भी कोइ सुनवाई नहीं हुई और तो और अब बिजली बिभाग के एई द्वारा लोगो से दुर्व्यवहार करते हुए दुत्कार दिया जा रहा है और कहा जा रहा है, की गिनती के चार घर है, हम केवल तुम्हारे पीछे ही लगे रहे जाओ अपना काम करो और जब ट्रांसफार्मर आएगा तो लगा दिया जायेगा जिससे निराश ग्रामीण व किसान अब केवल इंतजार करने को मजबूर है |

गौरतलब है की इन दिनों प्रदेश सरकार घर घर बिजली पहुचाने व बकाया बिलों को माफ़ करने का अभियान चला रही है, लेकिन जहां पहले से बिजली की सुविधा है वहा अपने सिस्टम को नही सुधर पा रही है, खेती किसानी के इस मौसम में जब पर्याप्त मात्र में प्राकृतिक वर्षा नही हो रहा है वही माह भर से जले ट्रांसफार्मर ने किशानो की नीद उड़ा दी है बिजली रहने पर किशानो द्वारा किसी कदर भूमिगत जल की सहायता से समय पर बुवाई कर ली जाती है लेकिन ग्राम पंचायत डढ़िया एवं पतेरी के हरिजन बस्ती के लोगो के पास ट्रांसफरमर जलने के बाद अब वो भी रास्ता नही रहा, सरकार चाहें किसानो के हित में कितने ही कदम उठा ले लेकिन मनमानी रवैये के धनी अधिकारियो द्वारा उस पर पलीदा लगाना स्वाभाविक है |




Share:

Leave a Comment