enewsmp.com
Home सीधी दर्पण धौहनी विधायक के गृह ग्राम धुप्पखड की नल जल योजना चार बर्षों से पडी ठप्प...

धौहनी विधायक के गृह ग्राम धुप्पखड की नल जल योजना चार बर्षों से पडी ठप्प...

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-जिले अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र धौहनी (82)के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी के ग्राम पंचायत धुप्पखड की नल जल योजना विगत चार बर्षों से ठप्प पडी हुई है। किन्तु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया लिहाजा ग्रामीणों को सरकार की नलजल योजना से बंचित होना पड रहा है। जबकि यह ग्राम पंचायत विगत 15 सालों से विधायक का सेहरा बांधे कुंवर सिंह टेकाम का पैतृक गांव है। इतना ही नहीं आस पास की कमछ ,करौंटी, पोडी आदि ग्राम पंचायतों की नल जल योजना चार बर्षों बंद पडी है और लोग इस भीषण गर्मी मे बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की विगत पांच साल पूर्व नल जल योजना के पाइप लाइन का कार्य शुरू किया गया था। जिसमें संविदाकार द्वारा अत्यंत घटिया किस्म की पाइप आदि का उपयोग किया जा रहा था। जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी।लेकिन संविदाकार पर शिकायत का कोई असर नहीं पडा। और संविदाकार द्वारा छः महीने मे नल जल योजना चालू कर दी गई थी और लोगों ने कनेक्शन भी ले लिया लेकिन छः महीने मे चालू की गई इस योजना का लाभ भी कुछ ग्रामीणों को महज छः माह ही मिल सकी। इसके बाद नल जल योजना ठप्प हुई तो आज तक चालू नहीं हो सकी। लिहाजा गांव मे लगे तीन चार हैण्डपम्पों के सहारे पानी की आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नलजल योजना चालू कराने के लिए कई प्रयास किया गया लेकिन किसी ने सार्थक पहल नहीं की जबकि विधायक का आना जाना इस गाँव की सडकों से लगा रहता है लेकिन उनके द्वारा भी कोई पहल नहीं की गई।अब तो आशा ही टूट गई।

Share:

Leave a Comment