सीधी(ईन्यूज एमपी)-कहते है कि जहां चाह वहां राह कुछ इसी तरह का मामला अमिलिया थाने व सिहावल चौकी अन्तर्गत देखने को मिल रहा है ,जहां नियम कायदो को धताबधाकर रेत माफिया रेत का कारोबार कर रहे है,व फर्जी टी पी के सहारे नियमो का मुहं मार रहे है,वही जिम्मेदार भी इन्ही की जुबान बोल रहे है। नवागत पुलिस कप्तान के आते ही जिले मे रेत माफिया सकते मे आ गये,लेकिन जल्द ही टीपी ने इसका तोड निकाल लिया,बतादे की अमिलिया व सिहावल मे रेत के भंडारण का लाइसेंस लेकर रेत का कारोबार धडंल्ले से किया जा रहा है वही कुछ लोगो द्वारा नाम मात्र के लिये रेत का भंडारण किया गया है जबकि उसी की आड मे रेत माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है,और यदि आम लोगो की बातो पर गौर करे तो कही न कही साहब के चहेतो की सह पर ही अवैध रेत निकासी का कारोबार फल फूल रहा है,इससे यह.साफ हो रहा है कि साहब के सामने साफ छवि रख कर अधीनस्थ अपनी दुकान चला रहे है,वही क्षेत्र से अनजान साहब पूरी तन्मयता से इन्हे सबसे कर्मठ व इमानदार समझ रहे है।