enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वन समिति भुईमाड के तेंदू पत्ता संग्राहकों को मिला साडी, थर्मस....

वन समिति भुईमाड के तेंदू पत्ता संग्राहकों को मिला साडी, थर्मस....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सरकार के निर्देश अनुसार सभी तेंदू पत्ता तोड़ने बालों को वितरण किया जाना है पानी थर्मश, साडी, चप्पल, जूता लेकिन समान के आभाव के कारण जूता चप्पल का वितरण नहीं किया गया, सिर्फ साड़ी और पानी थर्मश ही वितरण किया गया है टोटल 2117 लोगों को वितरण होना है समान लेकिन अभी सभी लोग नहीं आ पाये थे जिसके लिए तीन दिन तक वितरण का क्रम चालू रखा जायेगा
जिले के वन समिति भुईमाड में महिलाओं को साड़ी, थर्मश, पुरूष को थर्मश वितरण किया गया, जिसमें यह पूरा वितरण का काम भुईमाड रेंजर श्री राजेन्द्र सिंह परस्ते जी के मार्ग दर्शन में किया गया, साथ ही 11 काउंटर लगाये गए जिसमें तीन समिति के हितग्राहीओ को वितरण किया गया , जिसमें अमरोला , मच्छर कटा , सेमरा समिति के लोग रहे मौजूद, इस पर इनकी रही विशेष डयूटी श्री अमित जी, श्री मुद्रिका प्रसाद मिश्रा वन पाल, श्री गोबिन्द प्रसाद पाण्डेय वन पाल, श्री आकाश शुक्ला व0र0 , श्री अजीत सिंह प्रबंधक, श्री श्याम लाल चर्मकार व0र0 , श्री लाल बहादुर पनिका जी व0र0 , श्री विजय प्रताप सिंह बघेल व0र0, श्री ललन सिंह प्रबंधक, श्री ऋषि पाण्डेय सुरक्षा श्रमिक , भूपेन्द सिंह प्रबंधक, श्री रविनंदन कुमार रावत व0र0, इनके द्वारा सभी को किया गया वितरण, इस पर महिलाओं ने साड़ी थर्मश मिलने पर खुशी भी जाहिर किया लेकिन थोड़ा सा नाराजगी भी जाहिर की कि हम लोग दूर दूर आये लेकिन अधूरा समान दिया गया है अब हम लोगों को फिर से आना पड़ेगा, अंत में सभी महिलाए एवं पुरुष ने समान लेकर सभी कोई अपने घर को चले को चले गए

Share:

Leave a Comment